अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू,
नित मैं तेरा ध्यान धरु नित मैं तेरा ध्यान धरु,
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू ।।
झूठी माया झूठी काया इस सबने मैं घाना सताया,
झूठी माया झूठी काया इस सबने मैं घाना सताया,
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू ।।
तेरी माया तुहि जाने मैं अज्ञानी क्या पहचानू,
तेरी माया तुहि जाने मैं अज्ञानी क्या पहचानू,
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू ।।
तू है राम का सेवक प्यारा राम की खातिर लंका को उजड़ा,
तू है राम का सेवक प्यारा राम की खातिर लंका को उजड़ा ,
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू।।
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू,
नित मैं तेरा ध्यान धरु नित मैं तेरा ध्यान धरु,
अंजनी के लाला बाला सुनले पुकार तू ।।
Pingback: हनुमान जी लोकप्रिय भजन लिरिक्स | balaji bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com