अपने गुरु से क्या मांगू
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
माता मिली है मुझे पिता मिले है
सुन्दर सा भैया मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
सास मिली है मुझे ससुर मिला है
सुन्दर सा बलमा मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
चूड़ी मिली है मुझे बिंदी मिली है
और मंगल सूत्र मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
बेटा मिला मुझे बेटी मिली है
और ठिकाना गुरु का मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
अपने गुरु से क्या मांगू
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
- अपने गुरु से क्या मांगू
- सतगुरु तुम्हारी यादें पल पल रुला रही है
- ज्योति से ज्योति जगाओ सद्गुरू
- गुरुजी तुमन बहुत ही निहाल कियो
- तेरा करती रहूं मैं सुबह शाम शुकराना
- ऐसी गुराँ ने पिलाई मैनु होश न रही
- तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है
- मेरे मन दे मंदिर विच वसेया मेरा गुरु रविदास प्यारा
- शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
- आया है आया नव वर्ष आया भक्तों को दाता ने दर्शन दिखाया
- विद्या को जो दान दे ऐसा मानव है भगवान
Pingback: मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: गुरु मनवाँ के तार मोरा जोड़ दियो रे – bhakti.lyrics-in-hindi.com