अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
अष्ट रूप में मनसा करते हो अष्ट विनायक
रिद्धि सिद्धि के देने वाले तुम हो सिद्धि विनायक
हे प्रथमेशा देव गणेशा भक्ति की माला सजा जा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
किसी देव की पूजा से पहले पूजा होती तुम्हारी
मन वांछित फल पा जाता है भक्त हर एक संसारी
झूम के गाते कीर्ति तुम्हारी बजा के बजा गाजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
- बैगा बैगा आओ गजानंद
- जय गणपति नमो नमः
- Ganpati Rakho Meri Laaj Puran Keejo Mere Kaaj
- आज बुधवार है गणपति जी का वार है
- Pratham Ganraj Ko Simaru Jo Ridhi Sidhi Data Hai
- Ganesh Vandana Jai Ganpati Jai Ganraj
- ऐ गौरा माँ के लाल मैं तेरा हो गया
- सारे संकट को हरने गणेश निकले
Pingback: ganpati ke bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com