आओ भक्तो तुम्हे सुनाये महिमा मंगल वार की
पवन पुत्र बजरंग बलि श्री राम के सेवादार की।।
सातो दिन है पावन है लेकिन मंगल अति शुभकारी है
विघना विनाशक कष्ट निवारक मंगल मंगल कारी है
मंगल दिन है हनुमान का हनुमान सर्वोत्तम है
जिनके ह्रदय में क्षड़ प्रति क्षण मर्यादा परुषोत्तम है।।
हनुमान की शरण जो आता मंगल मई हो जाता है
कष्ट कलेश मिटे जीवन सुख वैभव वो पाता है सुखमय हो जाता है
मंगल मई हनुमान की पावन कथा मैं सुनाता हूँ
हनुमान के ह्रदय का उत्तम रूपम मैं दिखता हूँ।।
दिल्ली में एक धाम है पावन वीर बलि हनुमान का
कष्ट निवारण करते है हनुमंत हर इंसान की
सिद्ध पीठ है हनुमान की सिद्ध बलि कहलाते है
वह पे आने वालो के कष्ट सभी मिट जाते है।।
आओ भक्तो तुम्हे सुनाये महिमा मंगल वार की
पवन पुत्र बजरंग बलि श्री राम के सेवादार की।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- आओ भक्तो तुम्हे सुनाये महिमा मंगल वार की
- मेरे बाला हनुमान रे
- तेरा फोटू बालाजी मन्नै घना प्यारा लागे से
- मेरे बालाजी का है धाम निराला
- अंजनी के सूत प्यारे बालाजी तुमको मनाते है
- बजरंग बली तेरे चरणो में थोड़ी सी जगह दे देना
- बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी
- मेरे बालाजी सरकार करदो भक्तो का उद्धार
- जागो बजरंगी अब हम पर उपकार कीजिए
- Salasar Waala Mata Anjani Ka Lala
- Chhoto So Bander Had Karigyo
- अनोखी थारी झांकी निराली थारी झांकी जय श्री बालाजी महाराज
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान
- Hai Pawan Putra Hanuman Sakhi Re Tujhe Kya Batlau Mai
- नित प्रेम की गंगा बेहती है बाला जी तुम्हारे चरणों में
- देखो छमा छम नाचे दीवाना श्री राम का
- ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
- top 30+ Hanuman ji Bhajan Lyrics