आओ सब मिलकर योग करें
सारी दुनिया को निरोग करें।।
सबसे बड़ा है सुख काया निरोग हो
स्वस्थ रहेंगे जब जीवन में योग हो
अब किस बात का शोक करें
अरे हो सारी दुनिया को निरोग करें।।
आओ सब मिलकर योग करें
सारी दुनिया को निरोग करें।।
पेट को हिला के कपालभाती कर लो
अनुलोम विलोम से शुद्ध वायु भर लो
ऐसा आनंद सब लोग करें
अरे हो सारी दुनिया को निरोग करें आओ सब।।
आओ सब मिलकर योग करें
सारी दुनिया को निरोग करें।।