bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
अवध भूमि हनुमान घडी में जो मंगल को आता है,
कष्ट क्लेश से मुक्ति मिलती धन वैभव वो पाता है,
ऐसा ये दरबार है पावन दिन शुभकार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
मंगल दिन बजरंग बलि का मंगल मंगल करते है,
रोने देते नही अमंगल केवल मंगल करते है,
कट ता कष्ट विकार है पावन दिन शुभ कार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
करलो भगती महावीर की हर संकट कट जाएगे,
शनी देव की छाया है तो शनि देव हट जायेगे,
हो जाता उपकार है पावन दिन शुभ कार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- हनुमानजी के मन में आएगा आएगा बिगड़ा काम बन जायेगा
- अंजनी को लालो देव निरालो
- जय जय वीर बलि हनुमान संकट काटो दया निधान
- मेरे बालाजी का क्या कहना
- तन्ने देऊ बुलावा आज बालाजी म्हारे आ जाइये
- जिस पर हो हनुमान की कृपा
- आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो
- छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की
- अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ
- धरो महावीर का ध्यान
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला
Pingback: मेरा इक तू सहारा बालाजी – bhakti.lyrics-in-hindi.com