ऊँचे पहाड़ो वाली मैया तेरी जय जयकार जय हो
आज हमारे घर में मैया का जगराता है, हो
आज हमारे घर में मैया का जगराता है,
जिसको माँ ने बुलाया वो ही चला आता है,
आज हमारे घर में मैया का जगराता है।।
चौकी माँ की सजी है ज्योति माँ की जगी, हाँ माँ की जगी,
मन मे श्रद्धा लिये भीड़ दर पे है लगी, हाँ माँ की लगी,
झोलिया भरने वाली माँ,
झोलिया भरने वाली जगत की दाता है जय हो
हो.. आज हमारे घर में मैया का जगराता है।।
ढोल मजीरा बाजे दर पे धूम मचे हा धूम मचे,
ऐसी रौनक है के स्वर्ग फीका लगे हाँ फीका लगे,
जयकारो में तेरे मैया,
जयकारो में तेरे ये मन रम जाता है जय हो
हो.. आज हमारे घर में मैया का जगराता है।।
हर दम तो आये नहीं ऐसी प्यारी घडी, हाँ प्यार घडी,
दर्श दिखाने माँ आ जाए सिंह चढ़ी, हाँ सिंह चढ़ी,
जागे में जो जागे हाँ,
जागे में जो जागे वो ही फल पाता है, जय हो
आज हमारे घर में मैया का जगराता है।।
हलवा पूरी और चना माँ को भोग धरु, हाँ भोग धरु,
चूनर श्री फल से अरदास में आपनी करू, अरदास करू,
खुशिया इतनी पाई मैंने,
खुशिया इतनी पाई कि मन भर आता है, जय हो
आज हमारे घर में मैया का जगराता है।।
Pingback: durga puja bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: best durga bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com