bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
सुनी भारत ने जब बात,
सिया राम के साथ सिया राम के साथ,
साथ हनुमान भी आये भारत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ।।
जब सुनी राम के मुख से महावीर की गौरव गाथा,
बजरंगी के चरणों पर झुक गया भारत का माथा,
कहा भारत ने जोड़ के हाथ धन्य हुआ दर्शन पाके,
भारत मन में हर्षाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ।।
हनुमान जो तुम न होते कौन संजीवनी लाता,
माँ सिया की सुध लेने को कौन है जो लंका जाता,
पातळ से तुम ही नाथ राम और लखन को लाये,
भारत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ।।
श्री राम को तुमने हर संकट से तुमने सदा उबारा,
हर जनम में संकट मोचन रहूँगा ऋणी तुम्हारा,
मुझे रहेगा हरपाल याद,
मुझे रहेगा हरपाल याद काम तुम राम के आये,
भारत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ।।
Ram Bhajan Lyrics
- Ram Bhajan Lyrics in Hindi All time Best Lyrics Ram ji
- झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है
- श्री राम जपते जाना
- मन का मैल मिटा ले बंदे वरना फिर पछतायेगा
- बुट्टी तू पिला दे मने राम नाम की
- इस मन की भटकी हुए नाव को आज किनारा मिल गया
- जीवन में मेरे हुई कृपा राम की
- मैं तो हुआ दीवाना रे रामजी के चरणों में