इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
तेरे दर पे आकर मैं तो धुनि रमाऊँ,
तेरे दर पे आकर मैं तो धुनि रमाऊँ,
होगा मेरा भी कुछ भला कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
कर माफ़ मैं हूँ नादाँ कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
- Zara Chalke Brindavan Dekho (Latta Patta) – Acharya Mridul Krishan
- मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर किशोरी तेरे चरणन में
- नैनन में श्याम समाए गयो मोहे प्रेम का रोग लगाए गयो
- मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे प्रियतम
- ओ हरी तेरो अजब नीरालो काम
- कान्हा मीठी मीठी मुरली कि तान तुम्हारी
- कब आओगे मुरलिया वाले
- जीवन भर करेंगे प्रतीक्षा राधा राधा नाम की