bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
एक मुस्काती कन्या के मुख पर
झलक दिखी है मैया की
छम छम करती पायल उसकी
याद दिलाये मैया की
एक मुस्काती कन्या के मुख पर
झलक दिखी है मैया की

सखियों संग वो झूला झूले
तो बगिया का रूप खिले
मंद मंद मुस्काये कलियाँ
जब ममता की धुप खिले
मगन हुए जब आँखे मेरी
देख छवि मैया की
एक मुस्काती कन्या के मुख पर
झलक दिखी है मैया की
कोयल जैसे वाणी उसकी
करती है अमृत वर्षा मुख से
जैसे मंत्र निकलते वेदो की होती चर्चा
मन अति फुलकित हो बैठा जब
महिमा जानी मैया की
एक मुस्काती कन्या के मुख पर
झलक दिखी है मैया की
आँख मिचोली जब वो करती
देख के नैना धन्य हुए
आंबे का ये रूप देखकर
काज मेरे सपना हुए
गोविन्द गाये भजन तुम्हारा
ये कृपा है मैया की
एक मुस्काती कन्या के मुख पर
झलक दिखी है मैया की
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- दरबार सजा माता का जयकारे ला लो
- मनसा माता के लम्बोर माहि लाग रहयो दरबार
- मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी और
- ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी
- आई अम्बिका भवानी गरबे की रात में
- मैया के जगरातों में
- मेरी मात वैष्णो का ऐसा दरबार निराला है