कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए
बांके बस मेरा एक काम हो जाए
तेरे दीवानो में हे श्याम
कि तेरे भक्तों में मोहन
तेरे दीवानो में मेरा भी नाम हो जाए
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए
बांके बस मेरा एक काम हो जाए
मुझको न मिले श्याम जी संसार की माया
मुझको तो मिले आपके दरबार की छाया
बांके बस मेरा एक काम हो जाए
श्री राधे श्री राधे राधे श्री कृष्णा
घनश्याम आप से न मैं यह संसार मांगता
मैं तुमको मांगता हूँ तुम्हारा प्यार मांगता
एक नज़र में दिल चुराना श्याम आता है तुम्हे
भक्तों को अपना बनाना श्याम आता है तुम्हे
घनश्याम आप से न मैं यह संसार मांगता
मैं तुमको मांगता हूँ तुम्हारा प्यार मांगता
तेरी पनाहों में गिरधर तेरी निगाहों में गिरधर
तेरी पनाहों में मुझको आराम हो जाए
बांके बस मेरा एक काम हो जाए
श्री राधे जय कृष्णा जय जय वृन्दावन
तेरी जय हो रसिक बिहारी जय हो गोपीचंद
श्री राधे जय कृष्णा जय जय वृन्दावन
ठाकुर जी के नाम का भजन करूँ दिन रात
तभी तो श्री वृजराज जी मेरे सर पे रखेंगे हाथ
तुमसे है गुज़ारिश मेरी पतवार थाम लो
अरे हो जाऊँगा उस पार जो एक वार थाम ले
कबूल चरणों में गिरधर
कबूल चरणों में मेरा सलाम हो जाए
बांके बस मेरा एक काम हो जाए
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए
Pingback: Maine Jholi Failadi Kanhaiya Ab Khajana Tu Pyar Ka Luta De Krishna Bhajan – bhakti.lyrics-in-hindi.com