कर्म के लेख मिटे ना रे भाई,
चाहे जितने जतन तू करले,
कितनी कर चतुराई,
कर्म के लेख मिटे ना रे भाई।।
कर्म लिखे को रोक सके ना,
करले लाख उपाय,
वेद पुराण तू पढ़ सकता है,
भाग्य पढ़ा ना जाए,
किसके भाग्य में क्या लिखा है,
जाने बस रघुराई।।
जो जो लिखा है किसमत में,
फिर वो ही तो होता,
कर्म लिखे का खेल है सारा,
कोई हसता कोई रोता,
दुनिया से लड़ जाएगा तू,
करे भाग्य से कौन लड़ाई।।
अच्छे करम करे जो बन्दे,
भाग्य बदल सकता है,
राम नाम लेने से बन्दे,
कुछ टल भी सकता है,
राई को वो पर्वत करदे,
और पर्वत को राई।।
- (no title)
- जंगल सा दृश्य हो गया बाज़ार देखिए
- मेरा मेरा मत कर पगले
- जग में कौन किसी का
- अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है
- फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी
- मुसाफिर कोशिश करता जा
- दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
- किसी के काम जो आये उसे इंसान कहते हैं
- भजन कम शोर है ज्यादा कुछ तो रखो मर्यादा
- चोर भी जो ना चुराए भक्ति ऐसी चीज है
- दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करो
- चालो तिल गुड़ खिचड़ी खाकर मकर संक्रांति मनाएंगे
- राजा गए रानी गयी सब बारी बारी से चले गए
- अपने दुःख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले
- प्रभु के शरण में आकर तो देखो
- जस मछली का जीवन जग में जीवत है सब प्राणी
- best bhajans lyrics
Pingback: bhajan lyrics in hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: मुसाफिर Bhajans songs geet lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com