bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
कान्हा तुम्हे मैं समझ ना पाई छलियाँ हो या हरजाई
या हो मेरे चित चोर के माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समझ ना पाई छलियाँ हो या हरजाई।।
बन के ग्वाला गईया चराए यमुना तट पे मुरली बजाए
मटकी फोड़े माखन खाए सारी गुजारियो
को सताए चले नही किसी का जोर ये माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समझ ना पाई छलियाँ हो या हरजाई ।।
वैसे तो तेरा रंग है काला काला हो कर भी मतवाला
अपने आप को रोक न पाऊ
मैं तो खिची ही चली आऊ कान्हा तेरी और
कान्हा तुम्हे मैं समझ ना पाई छलियाँ हो या हरजाई।।
बस मेरा है एक ही सपना तुम को बना लू मैं अब अपना
तेरी निगाहो का ये असर है तेरी मेरी प्रीत अमर है
जैसे हो चाँद चकोर ये माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समझ ना पाई छलियाँ हो या हरजाई ।।
Krishna ji Bhajan Lyrics | Krishna ji ke latest bhajans Lyrics likhit me
- रे मनवा प्रेम जगत का सार
- यूँ बीत जाये जीवन मेरा
- मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊंगी पर भजन श्याम के गाऊँगी
- सखी री मैं हूँ प्रेम दीवानी
- दीवाने श्याम आये है मिलन की आस लाये है
- मेरे अंग अंग में है कान्हा