bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
कान्हा से प्यार का है बंधन,
श्रद्धा से करता हूँ मैं वंदन,
रोको कोई तो मेरे श्याम को क्यों,
रूठा मुझसे..
आज मेरे श्याम को मनाना है,
हाले दिल श्याम को सुनना है।।
मेरे दिल की है ये तमन्ना,
श्याम से मिलने का है सपना,
मुझको तो बस इंतज़ार है कब,
होगा अपना..
आज मेरे श्याम को मनाना हैं,
हाले दिल श्याम को सुनना है।।
मेरी खता को तुम भुला दो,
अपने चरणों में तुम जगह दो,
वरना कहाँ पे अब जाएगा ये,
बालक तेरा..
आज मेरे श्याम को मनाना हैं,
हाले दिल श्याम को सुनना है।।
तुम तो हो मोहन जग के स्वामी,
मेरी भी सुनलो श्याम कहानी,
कब से खड़ा है तेरी राह में श्याम,
सेवक तेरा..
आज मेरे श्याम को मनाना हैं,
हाले दिल श्याम को सुनना है।।
कान्हा से प्यार का है बंधन,
श्रद्धा से करता हूँ मैं वंदन,
रोको कोई तो मेरे श्याम को क्यों,
रूठा मुझसे..
आज मेरे श्याम को मनाना है,
हाले दिल श्याम को सुनना है।।
Krishna ji Bhajan Lyrics | Krishna ji ke latest bhajans Lyrics likhit me
- कान्हा से प्यार का है बंधन
- नैया हमारी मोहन बिन मांझी चल रही है
- बस गए नैनो में बांके बिहारी मेरी तो सारी नींद गयी
- बात दिल की मेरे आज सुन सांवरे
- मेरे श्याम राधा की है दुनिया दीवानी
- क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू
- मेरा श्याम बड़ा अलबेला
- फड़ो फड़ो नी सहलियो मखना दा चोर
- मेरी और मोहन की बाते मैं जानू या वो जाने
- मेरे सर पे रख दे ठाकुर अपने ये दोनों हाथ
- Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale Chaahe Tu Jaise Nachale Muraliya Wale
Pingback: shri shayam bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com