क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का
साथ देती नहीं यह किसी का
सांस रुक जाएगी चलते चलते,
शमा बुज जाएगी जलते जलते ।
दम निकल जायेगा रौशनी का ॥
क्या भरोसा है…
कोई कहता है माल खजाना है मेरा
कोई कहता है पुत्र परिवार है मेरा
मगर ये कोई नही कहता
कि कब्र ठिकाना है मेरा
हम रहे ना मोहोबत रहेगी,
दास्ताँ अपनी दुनिया कहेगी ।
नाम रह जाएगा आदमी का ॥
क्या भरोसा है…
दुनिया है इक हकीकत पुरानी,
चलते रहना है उसकी रवानी ।
फर्ज पूरा करो बंदगी का ॥
क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का
साथ देती नहीं यह किसी का
- क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का
- अपने अपने कर्मो का फल सबको मिलता है
- ऐ री मैं तो प्रेम दीवानी मेरो दर्द ना जाने कोई
- सब कुछ नहीं है पैसा
- तेरे हीरे मोती जड़े रह गए
- हे सूर्य नारायण ये विनती हमारी
- भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है
- हर राह पे हर मोड़ पर दाता मेहर कर
- मेरो छोटो सो लांगुरिया
- bhajan lyrics in hindi
- कर्म के लेख मिटे ना रे भाई
- जो बीत गये वो पल दुबारा नही आते
Pingback: Kar Pyaar Har Prani Se Hai Pyaar Ka Jamana – bhakti.lyrics-in-hindi.com