सब से पहले गणपति जी को
मिल कर शीश झुकाये
भोग लगा कर लड्डुओं
का हम गणपति जी को मनाये,
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
सब से पहले तुम को
मनाये गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
माता जिनकी पार्वती है
पिता है भोले भंडारी,
मोदक लड्डू खूब ये खाते
चूहे की करते सवारी
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
सब के घर में खुशिया भर के
सुख करता कहलाये,
सब के कष्ट मिटा के पल में
दुःख हरता कहलाये ,
सब से पेहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
गणपति जी के दर जो आये
खाली कभी न जाए
गणपति जी के चरणों में है
बिटियाँ प्रियंका गाये,
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
Pingback: वन्दे गणपति विघ्नविनाशक हे लम्बोदर गजानना – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: ganesh ji bhajans lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com