जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय हनुमान।।
बाला दर पे अर्जी लगाना
चले ना भूतों का अब ड्रामा
कहता है ये सारा जमाना
हे राम बाला तेरा दीवाना।।
तेरे दर पे आये कई बेसहारे
उन्हें कष्टों से बाला तुम ही उबारे
इस कलयुग में रावन हुए ढेर सारे
तू आओ उनकी लंका फिर से जला दे
शक्ति अपनी फिर से दिखाना
चले ना भूतों का अब ड्रामा।।
पवन सूत के दर पे जो भी भगत आये
सारी चिंताओं से वो मुक्त हो जाए
कही बाला जी तो कही सालासर ये
कही मेरे देवा बजरंगी कहलाये,
तुम भी जीवन धन्य कराना
चले ना भूतों का अब ड्रामा।।
मैं सुन बाला महिमा तेरे धाम आया
तेरे संग प्रेत राज भेरव को पाया
बाला तेरी खातिर सवा मन्नी लाया
मैं अर्जी लगा के मन तुझसे लगाया
बजरंगी जरा सोटा घुमाना
भुत प्रेत और बाधा को बगाना।।
Pingback: Bala ji Lyrics | Hanuman ji Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com