bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
चलो बाबा के द्वार बालम जी,
चलो बालाजी के द्वार बालम जी,
हो जाऊ तैयार बलमजी,
आज ना मैं रुक जाउंगी,
तन्ने छोड़ अकेली चली जाउंगी,
चलो बाबा के द्वार बालम जी,
चलो बालाजी के द्वार बालम जी।।
बाबा मेरा मैं बेटी उसकी,
भरी पड़ी सी पेटी उसकी,
खुशियां भर भर लाऊंगी,
तन्ने छोड़ अकेली चली जाउंगी।।
मेरी द्वार पड़ा सन सखी सहेली,
रानी राखी रजनी चमेली,
दरश करा के लाऊंगी,
तन्ने छोड़ अकेली चली जाउंगी।।
बालाजी जी का तू ध्यान लागले,
उत्तम छोकर कही भी लिखाले,
पी एम तक गवाउंगी,
तन्ने छोड़ अकेली चली जाउंगी।।
चलो बाबा के द्वार बालम जी,
आज ना मैं रुक जाउंगी,
तन्ने छोड़ अकेली चली जाउंगी,
चलो बाबा के द्वार बालम जी।।
Pingback: Jay Hanumant Kah Hanumant Vippati Prabhu Soyi – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: balaji bhajan lyrics latest – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: top a to z Hanuman ji Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com