चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में जाए भी अकेला है,
चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है।।
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बन बैठा करोडी तू,
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बन बैठा करोडी तू,
साथ नहीं जाए बंदे एक भी ये ढेला है,
चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है।।
भाई और बंधु तेरे साथ नहीं जाएंगे,
भाई और बंधु तेरे साथ नहीं जाएंगे,
साथ नहीं जाए तेरे जिनके साथ खेला है,
चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है।।
चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में जाए भी अकेला है,
चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है।।
Pingback: bhajan lyrics in hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com