जब से देखा है बरसाना भूल गए हम सारा जमाना
हम मस्ती में खो गये हो गये हम श्यामा जू के हो गये।।
श्यामा मेरी प्यारी प्यारी हम श्यामा के प्यारे है
तेरी एक नजर से राधे होते वारे न्यारे है
भगती का रंग मुझपर बरसाना
भूल गए हम सारा जमाना हम मस्ती में खो गए
हो गये हम श्यामा जू के हो गये।।
बरसाने में आकर देखो खोटे सिक्के चलते है
शिव शंकर भी ध्यान लगा कर राधे राधे जपते है
मन मोहन भी तेरा दीवाना भूल गए हम सारा जमाना
हो गये हम श्यामा जू के हो गये।।
माधव मेहर दास ने राधे जीवन तेरे नाम किया
हर मुस्किल एहसान हुई है जब भी तुझको याद किया
अपने ब्रिज में हम को वसाना भूल गए हम सारा जमाना
हम मस्ती में खो गए हो गये हम राधा जू के हो गये।।
Krishna ji Bhajan Lyrics | Krishna ji ke latest bhajans Lyrics likhit me
- जब से देखा है बरसाना भूल गए हम सारा जमाना
- ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे
- वृंदावन में शोर मचे गिरधर की मुरलिया बाजे
- दीवानो है गया तेरो श्याम क्या है बता दे तेरो नाम
- कान्हा तेरी बंसुरिया जुलम करी रे
- मैं तो रंगी श्याम के रंग में ढल गई उस छलिया के ढंग में
- नन्द लाला ने बरसाने में खेली ऐसी होली रे
- अब जाऊं कहां मैं सांवरिया
- ओ राधा नैन तेरे कजरारे मेरे दिल पे देवे चोट हो
- सागर तट पर बैठ अकेला रटता तेरा नाम
- Kaanha Kaanha Ratte Ratte Beeti Re Umariya
- बंसी वाले तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सब कुछ दिया
- बोल कान्हा बोल गलत काम कैसे हो गया
- मुरलिया वाले रे साँवरिया प्यारे रे
- आशा रख पगली आएँगे हरी आएंगे