आल वर्ल्ड में चर्चा हो रही
मैया ने है बुलाया
गाडी चाली जम्मू मेला जगदम्बे का आया
कटरा से जब पैदल चाले
संग भक्तो के टोले
बच्चे बड़े नर नारी
सब जय माता दी बोले
पहुंच गए सब बाण गंगा पर
जाकर गोता लाया
गाडी चाली जम्मू मेला जगदम्बे का आया
बाण गंगा से चलकर के हम चरण पादुका आये
श्रध्दा और विश्वाश माँ के चरणों शीश नवाये
माँ के नाम की मस्ती चढ़ गयी रंग मैया का छाया
गाडी चाली जम्मू मेला जगदम्बे का आया
चरण पादुका से चल करके फिर अर्ध कुंवारी आये
गर्भ जून की गुफा देख कर मेरा दिल घबराये
हाथी मत्था कठिन चढ़ाई मुश्किल से चढ़ पाया
गाडी चाली जम्मू मेला जगदम्बे का आया
पहुंच गए फिर माँ के भवन पे
मन मेरा हर्षाया
दर्शन करके माँ आंबे की आनंद हो गयी काया
भीम सेन संग माँ का जयकारा बालवाया
गाडी चाली जम्मू मेला जगदम्बे का आया
Pingback: माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Top 25 Durga Ji Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com