जय गणपति दुविधा हटी,
जो तुमको किया प्रणाम,
नाम जो ले तेरा सबसे पहले,
पूर्ण करना काम ॥
जय गणपति दुविधा हटी….
रिद्धि सिद्धि के तुम दाता,
प्रथमे तुम्हें मनाएं हम,
विघ्न हरण है सुखदाता,
सब सुख तुम्ही से पाए हम,
देवी देव मनाए तुमको,
हम बालक अनजान,
जय गणपति दुविधा हटी.…..
मिटते शक्ल क्लेश ही,
नाम गजानन ध्याने से,
काम सफल हो जाते सारे,
गौरी लाल मनाने से,
अच्छा होता है गणपति,
जपने का अंजाम,
जय गणपति दुविधा हटी..….
तीनो लोक के स्वामी हो,
मूषक बना सहायक है,
नाम अनेकों प्रभु तेरे,
वक्रतुंड गणनायक है,
कर लो अब स्वीकार विनायक,
करता श्याम प्रणाम,
जय गणपति दुविधा हटी,
जो तुमको किया प्रणाम,
नाम जो ले तेरा सबसे पहले,
पूर्ण करना काम ।
जय गणपति दुविधा हटी.…..
- जय गणपति दुविधा हटी जो तुमको किया प्रणाम
- श्री सिद्धिविनायक देवा आरती लिरिक्स
- गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है
- गौरा के लाल गणपत मन को लुभा रहे है
- सुन हे शिव के लाला गोरी मईया के दुलारे
- पहले गणपति पूज के पाछे करिये काज
- गणपति मेरे अंगना पधारो आस तुम से लगाये हुए है
- आज मिलके मंगल गयो जी आके गणेश मनाओ जी
Pingback: ganesh ji bhajans lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: गणेश जी के भजन लिरिक्स -Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics Ganpati – bhakti.lyrics-in-hindi.com