जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
बोलो रे बोलो जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
तू चाहे तो राइ को भी ऊँचा पर्वत करदे
तू चाहे तो राइ को भी ऊँचा पर्वत करदे
जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
शक्ति बाण लाग्यो लक्ष्मण के
वैद्य सुखेन लाये
पवन वेग द्रोणाचल पहुंचे
संजीवन ले आये है
दूर किये संताप राम के
लक्ष्मण प्राण उबारे
जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
विप्रा रूप में मिले प्रभु से
माता की सुधि लाये है
बाग़ उजाड़ निशाचर मारे
स्वर्णिम लंका जलाये है
हां हां कार मचा लंका में
ऐसे हनुमत गरजे
जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
जय बजरंगी बोलो जय बजरंगी
आज राम की पुण्य धरा पर
पाप बढे अति भरी है
कष्ट हरे तुमने त्रेता में
अब कलियुग की बारी है
भटक रहे मानस में फिर से
राम रसायन भर दे
जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
तू चाहे तो राइ को भी ऊँचा पर्वत करदे
तू चाहे तो राइ को भी ऊँचा पर्वत करदे
जय बोलो जय वीर हनुमान की
संग राम लखन और जानकी
- Balaji De Tappe Salasar De Balaji By Kanhiya Mittal Navjot Sitara
- Jai Bajrangi Ki Bol Ke Sabhi Karo Har Kaam
- Tum Sang Nata Joda Jag Ye Saara Chhod Ke Mera Kas Ke Pakadlo Haath
- balaji bhajan lyrics latest
- बाबा का प्यारा सजने लगा दरबार
- भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे मेरे बाला
- कोई नहीं जहाँ में धनवान मेरे जैसा
- बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा
- तेरे बिन हनुमत जीवन बड़ा दुशवार
- ले खड़ताल भवन में नाचे देखो माँ अंजनी का लाला
- तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हूँ
- मन की आखों से मै देखूँ रूप सदा सियाराम का
- कड़की मिटा दो म्हारा काम बना दो जी