जय भवानी बोल तू जय भवानी बोल,
कुछ ना लगेगा मोल रे,
कुछ ना लगेगा मोल,
जय भवानी बोल तू,
जय भवानी बोल,
कुछ ना लगेगा मोल रे,
कुछ ना लगेगा मोल,
तू बोल रे जय माता की,
तू भूल के ना डोल जय माँ बोल,
सपनो को करने साकार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
सपनो को करने साकार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
तू बोल रे जय माता की,
तू भूल के ना डोल जय माँ बोल,
मांगने को सुख का भंडार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
जय भवानी बोल तू जय भवानी बोल।।
मैया पुकार जब हमरी सुनेगी,
हो मैया पुकार जब हमरी सुनेगी,
जागेगी तक़दीर, बिगड़ी बनेगी,
कुटिया को वो महल करे,
सौ जन्मो के कष्ट हरे,
साथ लेके सारा परिवार जाना है,
साथ लेके सारा परिवार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
सपनो को करने साकार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
जय भवानी बोल तू,
जय भवानी बोल,
कुछ ना लगेगा मोल रे,
कुछ ना लगेगा मोल।।
आ… शेरों वाली की सौ बार जय,
ज्योतावाली की सौ बार जय।।
हो हर बात दिल की माँ से कहेंगे,
हा हा कहेंगे चुप ना रहेंगे,
हा हा कहेंगे चुप ना रहेंगे,
यही है, यही है इस मेरे मन की लगन लगन लगन,
देखने को उसके चमत्कार जाना है,
देखने को उसके चमत्कार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
सपनो को करने साकार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
जय भवानी बोल तू जय भवानी बोल,
कुछ ना लगेगा मोल रे,
कुछ ना लगेगा मोल।।
ये सोना, ये चांदी, ये हीरे, ये मोती,
ओ मैया बिना मैया बिना,
सब कुछ है नाम का,
नाम का नाम का नाम का नाम का,
ये मेरा जीवन जीवन जीवन,
मैया के बिना किस काम का,
किस काम का,
दर्श बिना तड़पे है ये बिरहँ,
बिरहँ बिरहँ बिरहँ,
करवाने अपना उद्धार जाना है,
करवाने अपना उद्धार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है,
तू बोल रे जय माता की,
तू भूल के ना डोल जय माँ बोल,
सपनो को करने साकार जाना है,
हमने माता वैष्णो के द्वार जाना है।।
Pingback: bhajans lyrics in hindi | latest bhajans – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Durga Ji Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com