bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
भक्तो के बिगड़े काम पल में सँवारे है
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला।।
चैत सदी पूनम मंगल पाया तुमने जनम
हर पल केवल करते हो राम नाम का सुमिरन
सारा जग ये माने तुम हो राम दीवाने
राम की भक्ति में खोकर रहते हो तुम बन मस्ताने
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला।।
राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
भक्तो के बिगड़े काम पल में सँवारे है
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला।।
मेंहदीपुर सालासर में सुन्दर रूप निराले है
अपने भक्तो के संकट तुमने पल में ताले है
सिया राम की मूरत ह्रदय बीच बसाई
तुम पर प्राण निछावर करते है रघुराई
शिव के अवतारी हो सब पर उपकारी हो
अपने भक्तो के प्यारे बाबा तुम पालन हारी हो
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला।।
राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
भक्तो के बिगड़े काम पल में सँवारे है
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- रामजी की भक्ति का प्याला पीकर झूमे नाचे बाला
- अंजनी के लाला अपने भक्तों की अब तो लेलो खबरिया रे ओ बजरंग बाला
- बालाजी की कृपा से तर जाएंगे
- बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
- ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है
- तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी आजाओ तुम कीर्तन में
- बजरंगी नाचे बजरंगी नाचे बजरंगी बजरंगी
- कहत हनुमान जय श्री राम
- आओ भक्तो तुम्हे सुनाये महिमा मंगल वार की
- मेरे बाला हनुमान रे
- तेरा फोटू बालाजी मन्नै घना प्यारा लागे से
- मेरे बालाजी का है धाम निराला
- अंजनी के सूत प्यारे बालाजी तुमको मनाते है
- बजरंग बली तेरे चरणो में थोड़ी सी जगह दे देना
- बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी
- मेरे बालाजी सरकार करदो भक्तो का उद्धार
- जागो बजरंगी अब हम पर उपकार कीजिए
- Salasar Waala Mata Anjani Ka Lala