कहे कवी सिंह मुझको गर्व है अपने हिंदुस्तान पे
आजाद सिंह को वतन है बढ़कर अपने दिल और जान से
जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ।।
जिस से तू घबराया है और बिल से जो बहार आया है
दातो तले पकिस्तान तुझे जो आया है
ये तो सिर्फ है कलाबाजी है मिराज के कमाल की
कला कहा देखि है तेजस और राफेल की।।
जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ।।
परमाणु का दम भरते ना औकात है टमाटर की
क्या होगा जब तुम्हे किल्लत होगी बूँद भर वाटर की
एक झलक दिखलाई तुमको मोदी ने आसमान की
गीली है पतलून बदल दो मसूद और इमरान की
जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ जय हो भारत माँ।।
Pingback: Best deshbhakti songs lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com