जाने कौन सा दिया रे निशानी
दीवानी राधा रानी हो गई
दीवानी राधा रानी हो गई …..
श्याम कौन सा दिया रे निशानी
दीवानी राधा रानी हो गई
मारा मंतर क्या किया जादू टोना
या हीरा मोती या दिया चांदी सोना
या की मुरली की धुन कोई तानी
दीवानी राधा रानी हो गई
इतने में श्याम आये पलकों की छाँव
वृन्दावन की गलियों की ठाँव
कुछ पाई है क्या लगती सयानी
दीवानी राधा रानी हो गई
जाने कौन सा दिया रे निशानी
- जाने कौन सा दिया रे निशानी दीवानी राधा रानी हो गई
- राधे तेरे चरणों में मेरा ध्यान लग जाए
- राधे अपनी कृपा की नज़र थोड़ी कर दो इधर
- Aarti Collections Lyrics s
- लाड़ली के चरण कोमल माखन से भी प्यारें
- हे राधा रानी कर दो इतनी मेहरबानी
- लाडला मैं तो श्री जी का प्यारा मैं तो लाडो का
- राधा राधा जपूँगा मैं सारी उम्र
- मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लव यू हुआ
- श्री राम स्तुति -श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं
Pingback: कर दो किरपा की कोर लाडली देख लो मेरी और – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi fonts – bhakti.lyrics-in-hindi.com