जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे,
श्याम प्रभु तू पार लगा दे जीवन नैया तेरे हवाले।।
दूर तलक अब तक कोई रहबर ना कोई साथी मेरे साँवरे,
सूझे ना रास्ता मुझको हाथ बढ़ा के मुझको तार दे,
तुम हो मेरे अपने लोग पराए जीवन नैया तेरे हवाले,
श्याम प्रभु तू पार लगा दे जीवन नैया तेरे हवाले।।
ना माँगू धन दोलत मैं माँगू ना शोहरत के सितारे,
जीवन सफल हो मेरा थोड़ी जगह जो पाऊँ द्वारे,
साथ दिखाना सदा श्याम हमारे जीवन नैया तेरे हवाले,
श्याम प्रभु तू पार लगा दे जीवन नैया तेरे हवाले।।
तुम से करूँ मैं बिनती तुम से करू ये अरदास है,
ठुकाराना न देना कभी भूल गए जो कभी दास है,
कट ही उमरिया तेरे सहारे जीवन नैया तेरे हवाले,
श्याम प्रभु तू पार लगा दे जीवन नैया तेरे हवाले।।
Pingback: चित्त चोरा यसोदा की बाल नवनीत चोर गोपाल – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: shayam bhajan naye naye bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com