जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है,
धर्मो में ये धर्म बड़ा ही न्यारा है,
अहिंसावादी है ये पंथ हमारे,
जहाँ प्रेम की गंगा बहे,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
तारणहार मिले तीर्थंकर,
जंगम तीर्थ मिले है स्थावर,
श्रमण वेश को धारण किये जो,
उपकारी ये मिले है गुरुवर,
आओ भाव से करले वंदना,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
दया दान और, क्षमापना,
जैनो के दिल मे ये भावना,
हो प्राणियों में सद्दभावना,
‘दिलबर’ की है ये कामना,
जैन धर्म को करले हम नमन,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है,
धर्मो में ये धर्म बड़ा ही न्यारा है,
अहिंसावादी, है ये पंथ हमारे,
जहाँ प्रेम की गंगा बहे,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
- आराम के क्या क्या साथी थे जब वक्त पडा तब कोई नहीं
- मुसाफिर यूँ क्यो भटके रे ले हरी को नाम काम तेरो कभी नही अटके रे
- प्रभु तेरा द्वार ना छूटे रे छूट जाए संसार
- क्यू पाप करे भक्ति मे मन ना रमाये मन ना रमाये
- सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
- हे प्रभु कुछ दम उधारा चाहिए तेरे चरणों का सहारा चाहिए
- हर एक डगर हर मंज़िल पर एक तेरा सहारा काफ़ी है
- धनवान गये बलवान गये गुणवान गये मस्ताने