तुझे राम नाम गुण गाना है
तुझे राम नाम गुण गाना है।।
राम नाम अमृत का प्याला,
पीना और पिलाना है
तुझे राम नाम गुण गाना है।।
राम नाम की माला लेकर,
भाव सागर तर जाना है
तुझे राम नाम गुण गाना है।।
राम ने का महा मंत्र जप,
जीवन सफल बनाना है
तुझे राम नाम गुण गाना है।।
तुझे राम नाम गुण गाना है
तुझे राम नाम गुण गण है।।
राम नाम अमृत का प्याला,
पीना और पिलाना है
तुझे राम नाम गुण गाना है।।
Pingback: पवन सुत जा पर कृपा करे तापे कृपा करते प्रभु राम जी – bhakti.lyrics-in-hindi.com