तुम याद करो मैया को, माँ दौड़ी आयेगी,
भक्तो की हर उलझन को, पल में सुलझाएगी,
तुम याद करो मैया को, माँ दौड़ी आयेगी।।
वो अपने भक्तों की, रखवाली करती है,
दुःख आने से पहले, दुःख उनके हरती है,
जो सोचा ना हो ऐसा, माँ कर दिखलायेगी,
तुम याद करो मैया को, माँ दौड़ी आयेगी।।
माँ ममता की मूरत है, मैं सबसे कहता हूँ,
घर घर उसके चर्चे, मैं सुनता रहता हूँ,
कन्या के रूप में मईया, हमे मिल ही जायेगी,
तुम याद करो मैया को, माँ दौड़ी आयेगी।।
ये जीवन है छोटा, इसे फूलो से भरले,
कहे महरदास इक बार, कुछ नेकी तो करले,
जो माँ की शरण में आया, खुशियाँ मिल जायेगी,
तुम याद करो मैया को, माँ दौड़ी आयेगी।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- तुम याद करो मैया को माँ दौड़ी आयेगी
- काली महाकाली के रतन चमके जय माँ काली
- तेरा नाम माँ तेरा धाम माँ मैं भूल नही सकदा
- मेरे भरती भंडारे मेरी कालका
- खोल भवन दे द्वार नी माये
- माँ तुझसा नही कोई जहान में
- दीवाने दाती दे दीवाने दाती दे
- जगराते वाली रात है
- ओ शक्ति शालिये दया दृष्टि हम पे डालिये
- Durga Mata Bhajan Lyrics
- Maa Ki Har Baat Niraali Hai