तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ री
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
सजा कर लाओ जी सजा कर लाओ जी
तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ री
कार्तिक मॉस एकादशी शुभ घड़ी आई
हरी भरी धरती भी मन ही मन हरषाई
हरी बैठे रानी अब यु न शरमाओ रे न तुम लेहराओ रे
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
मंगल कलश लिए सखी द्वारे पे है ढोले
तुलसी के भी तुमहे नमन है हम सब अब ये बोले
सज के अंगना में सदा दर्श दिखलाओ रे
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ री
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ री
- भाई रे आशीष तेरे साथ है
- आया है त्योहार ये बहना राखी लेकर आई
- चार दिनों की प्रीत जगत में चार दिनों के नाते है
- हे नाथ दयावानों के सिरमौर बता दो
- कोई और ना मेरा भाई है
- मैं हर जनम तेरी बेहना बनु
- भाई बहन का भैया दूज त्यौहार
- अपनी बहिन के प्यार को भैया न भूलना
- क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का
- अपने अपने कर्मो का फल सबको मिलता है
- ऐ री मैं तो प्रेम दीवानी मेरो दर्द ना जाने कोई
Pingback: bhajan lyrics sangrah – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Best for bhajan lyrics collections – bhakti.lyrics-in-hindi.com