bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी……
बड़ा कृपालु बड़ा दयालु महा प्रतापी है,
बीच भंवर में उसे डुबोए जो नर पापी है,
जनम जनम में जो तेरा साधन साधक करता है,
महाकाल तक लड़ सकता जो तुझे सुमरता है,
उसकी नहीं हार है हार है हार,
उसकी नहीं हार है हार है हार,
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी………
मोह माया से दूर रहू मैं यही चाहता हूँ,
पूजते है तेरे ज्ञान की गंगा उसमे नहाता हूँ,
गदा युक्त बजरंग बलि की छवि निराली है,
सिन्दूरी तन है पर सूरत भोली भाली है,
करे बेडा पार है पार है पार,
करे बेडा पार है पार है पार,
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी……
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं
- भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में
- जय हो पवन के नंदन जय हो तुम्हारी
- चले चले बूटी लेने देखो प्यारे हनुमान
- सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते
- लहर लहार लहराए रे झंडा बजरंग बली का
- बस इतनी तमन्ना है महावीर तुम्हे देखूं हनुमान तुम्हे देखूं
- मेरा बाबा खेतरपाल
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला
- Naye 15 Hanuman ji Bhajan Lyrics
- Hey Bajrangbali Vinti Sun Le Hamaar
- Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali