मुश्किल की घडियो में कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया मन से तू दौड़ा आया है।।
इन शब्दों में बाबा गुणगान करू
तेरा बिन बोले कर डाला हर काम प्रभु मेरा
घर घर में जल धारा बन कर तू आया है
तेरा नाम लिया मन से तू दौड़ा आया है।।
हालत बुरे लेकर तेरी चोकठ पर आया
जब लौट के देखा तो मेरा श्याम बना पाया
मेरा चेहरा पड़ कर के मेरा कष्ट मिटाया है
तेरा नाम लिया मन से तू दौड़ा आया है।।
जरिया तू बनता है तुझे देते न देखा
तुने हर्ष बदल दी है बदकिस्मत की रेखा
मैं जान गया हु ये तेरा किया कराया है
तेरा नाम लिया मन से तू दौड़ा आया है।।
Pingback: Kanha Barsane Mein Aa Jaiyo Bulaye Gayi Radha Pyari – bhakti.lyrics-in-hindi.com