bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
तेरे चरणों का आसरा चाहता हूँ
मैं तेरा हूँ, तेरी दया चाहता हूँ, तेरी दया चाहता हूँ
तू सबका दाता मैं तेरा भिखारी,
तू ठाकुर है मेरा, मैं तेरा शिकारी,
तेरे नाम की…आस मुझ को है भारी
मैं तेरा हूँ, तेरी दया चाहता हूँ, तेरी दया चाहता हूँ।।
मगर मैं तो हूँ पापहारी,
शरण में ले ले मुझको बांके बिहारी,
तेरे चरणों में…बैठना चाहता हूँ
मैं तेरा हूँ, तेरी दया चाहता हूँ, तेरी दया चाहता हूँ।।
था जो रंग शीशे पर तूने चढ़ाया,
वो मेरा प्रभु है, जो मुझ में समाया,
मैं उसी प्यार में… डूबना चाहता हूँ
मैं तेरा हूँ, तेरी दया चाहता हूँ, तेरी दया चाहता हूँ।।
मैं तेरे दर का एक छोटा सा पुजारी,
दर पे बुला ले मुझे मेरे गिरधारी,
मैं तेरे दर पे… रहना चाहता हूँ
मैं तेरा हूँ, तेरी दया चाहता हूँ, तेरी दया चाहता हूँ,
तेरे चरणों का आसरा चाहता हूँ।।
Krishna ji Bhajan Lyrics | Krishna ji ke latest bhajans Lyrics likhit me
- मेरे श्याम सलोने नटवर
- कोई बोले कृष्ण मुरारी
- तेरी दीवानी जो ना होती
- ओ कान्हा तेरे दर्शन को तरस गए मेरे नैना
- गोकुल की धरती का हर इक इक कण
- किश्मत से हारी अभागन बेचारी राधा तुम्हारी
- latest shayam bhajan Lyrics
- चंचल मन बेचैन बहुत था
- तेरी चटक चुनरिया ना ओढू मैं रसिया
- अधर से बंसी सरक गई
- एक बार कान्हा भी बनकर तो देखो प्यारे
- झूला राधे को कान्हा झुलाये
- जरा जल्दी से आजा सांवरिया