तेरे चरणों में मेरा संसार है चरणों में
मिला मुझको चंडी माँ तेरा प्यार है
मेरा संसार है चरणों में ।।
अब तो शरण में तेरी ही रेहना,
बस जय मैया जय मैया ही केहना
अब तो सुख दुःख यही पर है सेहना
माँ की पूजा करू दिन रेना
माँ ने जीवन दिया ये सवार है
तेरे चरणों में मेरा संसार है चरणों में।।
मैं तो जपुगा निष् दिन माला
मेरे घर में किया है उजाला
मेरे हर दुःख को माँ ने ही टाला
माँ ने खुशियों से भर भर डाला
अन धन से भरे भंडार है
तेरे चरणों में मेरा संसार है चरणों में।
Pingback: माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: durga lyrics bhajan – bhakti.lyrics-in-hindi.com