तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे
सारी दुनिया फैन तेरी या हो रही रे
सुन ले बाबा बंड धना मैं छोडू न
गलती हुई जो मांगू तने से सॉरी रे
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे।।
तेरी तीन लोक में हो रही सारे चर्चा से
हाथो हाथ तू सब ने देता परचा से
तेरे ने डिमांड घने मैं करता न
मेरे में बस एक याही कमजोरी से
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे।।
तेरे धाम पे जो भी अर्जी लावे से
तेरे से वो मन चाया फल पावे से
तेरी लिस्ट में सब का नंबर है
बाबा तेरे आगे चले न जोरा जोरी से
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे।।
बाला जी तो सब के संकट काटे जी
भीम सेन यो नही किसी ने नाटे जी
बाला जी की जिस पे किरपा हो जावे
तन दोलत से तेरी भरे तिजोरी रे
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- हनुमान के चेहरे से एक नूर टपकता है
- जय बोलो बजरंग बलि की आज मंगलवार है
- अंजनी सुत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में
- मेरे बाला जी के मंदिर का से अजब नजारा
- जब तक तुम्हारी कृपा नहीं होगी रामजी हमको कैसे मिलेंगे
- मेरे बाबा ज्योत पर आजा
- मेरे बाबा तुझे चढ़ गया कैसा खुमार जो ऐसे छम छम नाच रहा
- संकट कटे है मेरे बालाजी तेरे दर पे
- Hanuman ji Bhajan Lyrics in English
- Ek Se Ek Kaam Kar Dale Tanik Naa Aaya Abhimaan Hanuman Bhajan Full Lyrics
- Dooja Nahi Hai Aapsa Baliyo Mein Hey Bali Hanumanji Bhajan By Rajnish & Anil Sharma