दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे
ये साँसे चाँद घडी है उन्ही को याद करे
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे।।
नाजाने कब तेरे जाने की घंटी बज जाए
ना जाने कब तेरे जाने की घाटी बज जाए
सिरहाने मौत कड़ी है उन्ही को याद करो ।।
ये साँसे चाँद घडी है उन्ही को याद करे
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे।।
भरी जवानी में करना है जो भी जल्द करो
भरी जवानी में करना है जो भी जल्द करो
की फिर तो हाथ छड़ी है उन्ही को याद करो।।
ये साँसे चाँद घडी है उन्ही को याद करे
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे।।
प्रभु ने ज्ञान की बाते जो कही उसको पढ़ो
वेद की एक एक कड़ी है उन्ही को याद करो
ये साँसे चाँद घडी है उन्ही को याद करे
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे।।
बीतता जाए समय तेरा जरा ध्यान करो
हाथ की हाथ की कहती घडी है उन्ही को याद करो
ये साँसे चाँद घडी है उन्ही को याद करे
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करे।।
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करो
दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करो।।
Pingback: कर्म के लेख मिटे ना रे भाई – bhakti.lyrics-in-hindi.com