दरबार सजा तेरा न्यारा
निरखत निरखत मैं हारा
सालासर थारो भवन विराजे
झालर शंख नगाड़ा बाजे
थारा सूरज सामी सा द्वारा
निरखत निरखत मैं हारा
दूर देश से चल कर आवां
नाचां गावां थाने रिझावन
थे हो भक्तां का पालनहारा
निरखत निरखत मैं हारा
चैत सुदी पूनम को मेलो
भक्तां को लागो है रेलों
थारे नाम का गूंजे जैकारा
निरखत निरखत मैं हारा
माँ अंजनी का लाल कहावो
राम की महिमा हर दम गावो
म्हारी नैया करयो भव पारा
निरखत निरखत मैं हारा
Pingback: बजरग बाला कर भक्तों पे मेहर – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Bajrangi Ki Pooja Se Sab Kaam Hota Hai Hanuman Ki Pooja Se Sab Kaam Hota Hai – bhakti.lyrics-in-hindi.com