bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
दुनिया पैसों की पुजारी पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी माया पैसों की माया पैसों की
माया पैसों की माया पैसों की।।
पैसा मां-पापा ने प्यारा नहीं तो बेटा लागे खारा,
कहते है ये तो आवारा माया पैसों की माया पैसों की
ओ माया पीसा री ओ माया पीसा री ।।
पैसा पास तो पत्नी राजी नहीं तो ताना भारी देती,
मैं तो पीहर में खुश रहती माया पैसों की माया पैसों की
माया पैसों की माया पैसों की।।
पैसा देश-विदेश घुमावे नहीं तो गलियां में गोता खावे,
उसको पागल कह बतलावे माया पैसों की माया पैसों की
ओ माया पीसा री ओ माया पीसा री ।।
पैसा बुड्ढा की शादी करावे पैसा ही कन्या बिकवावे,
नहीं तो कुंवारा रह जावे माया पैसों की माया पैसों की
माया पैसों की माया पैसों की।।
पैसा धर्म और तीर्थ करावे पैसा ही पूजा करावे,
नहीं तो पापी के बतलावे माया पैसों की माया पैसों की
माया पैसों की माया पैसों की।।
दुनिया पैसों की पुजारी पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी माया पैसों की माया पैसों की
माया पैसों की माया पैसों की।।
Rajasthani Bhajan Lyrics
- पंछीड़ा लाल आछी पढ़ियो रे उलटी पाटी
- ढोलर बाज्यों रे सईयों आई सावण तीज सुहावणी
- अणा चेत को आयो मारा बापू वानर है के कई है
- अंजनी का रे लाल आछी रे सरजीवण बूटी लायो
- हम पंछी परदेशी मुसाफ़िर आये हैं सैलानी
- किसको कहूँ भजन री बाताँ लोग भरम में भुला हो
- काया ने सिंगार कोयलिया पर मंडली मत ज्याजे रै
- डाली कर जोड़ सुनावे निज सतगुरु ने समझावे
- हरी ने हिये नहीं धारा रे
- धक धक धड़के काळजो