पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं।।
अधमो से अधम तारो हो तारोगे मुझे भी,
इस आसरे से अब तो जिए जा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं।।
माया में आके मन मेरा उलझा है की तरह,
भव सिंधु में थपेड़ा अब खा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं।।
संसार से ना मिल सका आया मैं हारके,
इसलिए अब तेरा भजन गए रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं।।
- पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं
- हम उनको भूल गए जो दुःख में सहारा है
- चैन मिले जो कुटिया में ना महल अटारी में
- हर बार का मरना मरना क्या फिर चौरासी में पड़ना क्या
- जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर
- कृपा की दृष्टि मुझपे भी अगर इक बार हो जाए
- प्रभु का बाग़ है इसको ना उजाड़ा जाए
- कहाँ गया चौपाल बैठका याद गाँव की आती है
- सूर्य देव का वार है उर्जा का संचार है
- कण कण में जो रमा है हर दिल में है समाया
- देखो आई बसंत मतवारी रे
- तू ही दाता विश्व विधाता तेरी दुनिया सारी
- तू कैसा है नादान तू ढोये मौत का सामान ये दुनिया धोखा है
- चार दिन की जिंदगी है चार दिन का मेला है
- दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं
Pingback: best bhajans lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: bhajan lyrics in hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: प्रभु bhajan prabhu bhajan songs lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com