बांके बिहारी मेरा काम कर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे ।।
कोठी आगे हौंडा सिटी कार खड़ी हो
जेब मेरी नोटों से खचाखच भरी हो
नौकरों की जय हो जय हो
नौकरों की लंबी कतार कर दो
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।।
हीरो की अंगूठी पहने दोनों हाथ में
अरे बॉडीगार्ड चले मेरे साथ साथ में
हीरे और मोतियों से झोली भर दो
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।।
घर से मैं निकलूं बन ठन के
संतरी सलूट मारे तन तन के
देश की कमान मेरे हाथ कर दो
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो
शेरोवाली पहाड़ों वाली।।
पोते और पर्वती खेले मेरे साथ में
घर की बागडोर हो गए मेरे हाथ में
सारे अरमान मेरे पूरे कर दो
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।।
अरे सारे अरमान पूरे करो ना करो
दया वाला हाथ मेरे सर रख दो
अपने चरणों का मुझे दास बना लो
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।।
Krishna ji Bhajan Lyrics | Krishna ji ke latest bhajans Lyrics likhit me
- राधे कर बदलाँ दी छां कि आज मेरे शाम ने आना
- प्यार में कान्हा जी की खोके मैं दीवानी सी हो गयी
- मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
- बंसी मधुर बजावे म्हारा नंदलाला
- किस से नजर मिलाऊँ तुम्हे देखने के बाद
- सांझ ढलान को आयी आबहु नहीं आये कन्हाई
- कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना
- हे कृष्ण गोपाल हरि हे दीन दयाल हरि
- Jai Manmohan Jai Ghanshyam Japo Nirantar Radhe Shyam
- Tumse Milne Ko Ae Murali Wale Dil Ke Arma Machalane Lage Hai
- तू जपले कृष्ण कन्हैया तेरा लगना नही रुपिया
- कन्हैया तेरे प्यार में हम लूट गये बीच बाज़ार में
- मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा