जब रोक लिया सब झगड़ा
चांदी को दाब पाताल गए
वहां अहिरावण को जा रगड़ा
पान फूल सब भक्षण कर गए
दसकंदर से किया झगड़ा
इतने काम सुधारे राम के
तब हनुमान भयो रंगला ।।
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आये,
चीर दिया सीना सियाराम नजर आए।।
सुग्रीव के संग वन में हनुमान जी मिले थे,
मित्रता के फूल मन मे यही से ही खिले थे,
बने पक्के यार दोनों दुनिया मे अमर पाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आए।।
लक्ष्मण को लगी शक्ति श्री राम जी घबराए,
और जा वेद सुषेण को लंका से उठा लाए,
वो पहाड़ उठा लाये महावीर यूँ कहलाये,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आ।।
एक दिन माता सीता श्रृंगार कर रही थी,
मांग में वो अपने सिंदूर भर रही थी,
ये देख कर के हनुमत सिंदूर में नहाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर।।
Pingback: Ram Ka Deewana Banna Sab Ke Bus Ki Baat Nahi Hai Hanuman Bhajan – bhakti.lyrics-in-hindi.com