भगतो की लेने आये खबर बाला जी अपनी गाडी में,
आते है भगत मेरे दर्शन कर आज मैं भी चला भगतो के घर,
भगतो पे प्यार लुटाऊ गा जा कर के अपनी गाडी में
भगतो की लेने आये खबर ………….
ये प्रेम भाव की गाडी है मेहंदीपुर से जो आती है,
मेरे बाबा मेहर बरसायेगे आ कर के अपनी गाडी में
भगतो की लेने आये खबर ………….
बाला जी आज घर आयेगे हम राम नाम गुण गायेगे
बाला जी खड़े मुस्कायेगे आ कर के अपनी गाडी में
भगतो की लेने आये खबर ………….
Pingback: बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Hanuman Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: ये श्री बालाजी महाराज हैं रखते भक्तो की ये लाज हैं – bhakti.lyrics-in-hindi.com