bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
अब चलो अयोध्या धाम मंदिर निर्माण के लिए
राम की अलख जगाने वाले खोया मान दिलाने वाले
अजर अमर है नाम तुम्हारा राम पे जान लुटाने वाले
अवध धाम में जन्मे राम
राम की अलख जगाने वाले खोया मान दिलाने वाले
अजर अमर है नाम तुम्हारा राम पे जान लुटाने वाले
व्यर्थ न गया प्राण ज़माना देख रहा है
मंदिर का निर्माण जमाना देख रहा
राम का देश महान जमाना देख रहा
साधू संतो की शान जमाना देख रहा
अब भगवे की शान जमाना देख रहा
कार सेवको की कुर्बानी आज रंग दिखाई है
हर इक राम भगतो के जख्मो की मिल गई दवाई है
अब उनका समान जमाना देख रहा है
मंदिर का निर्माण ज़माना देख रहा
गर्व हमे है श्री राम पर राम को हम पर नाज है
जामवंत सुग्रीव नील नल जैसी सेना आज भी है
है अंगत से बलवान जमाना देख रहा है
है मंदिर का निर्माण ज़माना देख रहा
धरती पर असुरियो शक्तियों का असितव मिटाने को
राम काज हित वीर सेंकडो खड़े है जान लुटाने को
खड़े पवन पुत्र हनुमान जमाना देख रहा है
अब मंदिर का निर्माण ज़माना देख रहा
कुलदीप राम भक्त तेरी इस राम भक्ति का वंदन है
वीर गति जिस भूमि पर मिली भूमि हुई वो चन्दन है
गुरु ब्रिज मोहन तेरी तेरी इस राम भक्ति का वंदन है
वीर गति जिस भूमि पर मिली भूमि हुई वो चन्दन है
करे कैलाश बखान ज़माना देख रहा है
अब मंदिर का निर्माण ज़माना देख रहा
राम का देश महान जमाना देख रहा
Ram Bhajan Lyrics
- भजन बिनु बीती उमर सगरी हो
- अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे
- त्रेतायुग की बात बताऊ
- अवधपुर ले चल रे सजना
- पुण्य भूमि ये चित्रकूट की जहाँ बसे श्रीराम
- रघुपति राघव राम नाम से
- रामायण चौपाई जाप करते ही मनोकामना होगी पूरी
- मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने
- अगर रघुनाथ का है तेरे सर पे हाथ नहीं
Pingback: Purane Ram Bhajan Lyrics In Hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा – bhakti.lyrics-in-hindi.com