माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ
इस निर्धन की कुटिया के भी सोये भाग जगाओ।।
ना रेशम के आसन है न मेवे और मिठाई
भेट चडाने को नही कुछ भी पास मेरे महामाई
चिंतपूर्णी मैया मेरी चिंता मेरी आप मिटाओ
रुखा सुखा जो भी बना है भोग उसी का लगाओ
माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ।।
हु गरीब तो दोष क्या मेरा
लाल हु मैं भी तेरा अपने इस बेटे से तूने क्यों मैया मुह है फेरा,
याद करू मैं तुम को मेरी भूल तुम बिसराओ
अपने आँचल की छाईआ में दो पल मुझे बिठाओ
माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ।।
है कमजोर बहुत साँसों की दोर टूट न जाए
आस का दामन मैया मेरे हाथ से छुट ना जाए
कल में युगे बीत गए माँ अब तो कर्म कमाओ
जग को हसाने वाली मैया और न मुझे रुलाओ
माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ
- मेरे घर आयी मैया
- तेरे चरणों में मेरा संसार है मिला मुझको चंडी माँ तेरा प्यार है
- मेरी मैया ने जदों दी फडी है बाह
- बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोवाली मैया
- तेरे भवन से आई माँ इक चिठ्ठी प्यारी है
- तेनु चिंतपूर्णी ता केहंदे तू चिंता सब दे हरदी ऐ
- साँसों का इक तारा बोले जय माता दी
- मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया
- आज है जगराता नचो गावो भगतो आज है जगराता
- माँ किसने तुझे सजाया किसने ये भवन महकाया
- Tere Dar Pe Sar Jhukaya Tujhe Dukh Mein Hum Pukare Bus Jee Raha Hu Maiyya Tere Naam Ke Sahare
- Mata Ambe Bhawani Maa Jagdambe Bhawani
- याद आगयी माँ सवेरे सवेरे
- माँ करके तेरा श्रृंगार