bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ से बढ़कर और कोई दूसरा नहीं
चाह भी नहीं कोई दूसरा मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
कोई तुमसा नहीं त्रिभुवन में
तेरी भक्ति हो हमारे मन में
तेरी मूरत मैं निहारु मैया
रात दिन तुम को पुकारू मैया
जो मिले मुझे तुम्हे देखता मिले
जिससे मिलु वो तुम्हे पूजता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ तू हर भूल क्षमा करती है
अपने बेटो पे दया करती है
माता शेरावालिये
सबकी झोली तू सदा भर्ती है
अपने भक्तो से प्यार करती है
ऐसा ही वर हमको सदा आपका मिले
है जहा पे माँ वो रास्ता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ भवानी के मैं चरण छूकर
अपनी माता से कहूंगा रोकर
माता शेरवालिये
मेरी मैया तू कर दया हम पर
छोड़कर जाऊंगा नहीं ये तेरा दर
हो चरण हो तो सर मेरा सदा झुका मिले
तन मेरा सदा तुम्हे पूजता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
कोई निर्धन कोई भिकारी है
सब तेरे दर के माँ पुजारी है
माता शेरावालिये
कोई करता है प्राथना तेरी
कोई गाता है वंदना तेरी
चाहते है सभी माँ की कृपा मिले
शिव सभी को माँ के द्वार की दया मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
- जम्मू मेला जगदम्बे का आया
- तेरे कोमल कोमल चरणों में माँ मस्तक नवाता रहूं मेरी अम्बे
- बेगा बेगा आओ मेरी माँ हो
- बोलो अम्बे मैया का जयकारा
- नैन तेरे माँ नैना देवी
Pingback: Maiya Ke Dwar Jayenge Sherawali Ke Dwar Jayenge – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: jai maa durga bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Top 25 Durga Ji Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com