bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
माँ प्यारी माँ माँ ओ माँ,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
माँ मंदिरो से आजा, माँ भवनों से आजा,
क्यों तुझको रहम ना आता,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
तू कहती है जैसे वो लिखता है वैसे,
माँ सबके लेख विधाता,
ओ माता ओ माता।।
आज मुश्किल पड़ी आजा माँ,
ओ तू घड़ी दो घड़ी आजा माँ,
ओ तू पावन रूप में या तो फिर,
पीली सिंह पे चढ़ी आजा माँ
तेरे सिवा कोई बिगड़ी मेरी ना बनाता,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
माँ मंदिरो से आजा, माँ भवनों से आजा,
क्यों तुझको रहम ना आता,
ओ माता ओ माता।।
और देरी ना कर दाती माँ,
ओ कर दया की नज़र दाती माँ,
ओ अब तो देखो इधर दाती माँ,
मैं दुखी किस कदर दाती माँ,
कमज़ोर बन्दों को तेरा जहां है सताता,
ओ माता प्यारी माता,
हर भक्त तुझे बुलाता,
तू कहती है जैसे वो लिखता है वैसे,
माँ सबके लेख विधाता,
जय जय माँ जय ओ माँ।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- मैं मैं छोड़ माँ माँ बोल
- मन बैचैन हुआ रे तेरे दर्शन को
- bhajans lyrics in hindi | latest bhajans
- ऊंचा है भवन ऊंचा मंदिर ऊंची है शान मैया तेरी
- जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
- मैया जी की गली में मकान होना चाहिए
- तू जो दया ज़रा सी करदे