मेरा दिल तडपता रह गया
निगहे कर्म की करदो
प्रेम प्रशाद तुम करदों
आंसुओ की बरसात है मीठी मीठी प्यास है,
मेरा दिल तडपता रह गया।।
तेरा प्यार है मेरी जींदगी,
मेरा काम है तेरी बंदगी
मुझे तेरे दर्श की प्यास है
तू हर दम दिल के पास है
मेरा दिल तडपता रह गया।।
तेरी नजरे कर्म जो मुझपे हो
तो सब कुछ तुम पे लुटा दू मैं
हो जो कुछ मेरे पास है सब तेरी ही सोगात है
मेरा दिल तडपता रह गया।।
तेरे दर्शन को दिल तरस रहा
कर कर के यादे बरस रहा
आखिरी जब तक सांस है जीवन की अभिलाष है
मेरा दिल तडपता रह गया।।
- भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम
- क्या मथुरा क्या वृंदावन ये नाम से सब तेरे पवन है
- सांवरिया तेरे लिए तेरे लिए मैंने जोगन वेस बनाया
- तोहे चंद्रा खिलोना लाए दूँगी कान्हा काजर लगवाले
- Gori Kab Tak Nain Churawegi Tero Peechhe Pado Sanwariya
- ओ लाडली मुझको बरसाने बसा लो ना
- एक बारी आओ प्रभु दरश दिखाओ प्रभु
- निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे
- प्रभु का जाप करले
- नन्द लाल मेरो प्यारो मोहन
- तुम्ही सरकार हो मेरे ओ साँवरे ओ साँवरे
- श्याम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले
- ऐसी बंसी बजाई मेरे श्याम ने
- साँवरे रंग रसिया मोहन मेरे मन बसिया
- हरि का भजन करो हरि है हमारा
- Ab Maine Sop Di Jeevan Dor Tere Hathon Mein Muraliya Wale
- Mere Banke Bihari Sanwariya Tera Jalwa Kaha Par Nahi Hai
- कोई बिछुड़ गया मिल के
- Mere Banke Bihari Mere Banke Sanam
- चितचोर लियो है कन्हाई तन मन की सुध बिसरायी
- मुझे वृन्दावन बसाया ये कृपा नहीं तो क्या है
- मेरे दिल को चुरा के ले गया ले गया वो नटखट नंदलला
- Le Le Prabhu Ka Naam
- कहाँ छुप गया तू कहां तुझको ढूँढू ओ मेरे मन के मीत