bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
हाल दिल का तुझसे कह दिया तेरा काम जाने,
मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने।।
रंग दुनिया के मैं ना समझ पता हूँ,
फस के माया में तेरी उलझ जाता हूँ,
फास के माया में तेरी उलझ जाता हू।।
कैसे रखता है तू सब पे लगाम जाने,
मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने।।
तुझको मंजूर जो होता वही जग में होता वही,
राज गहरा हो कितना वो छुपता नहीं,
शिव तेरे किसी का न कोई अंजाम जाने,
मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने।।
छोड़ा जब तो प्रभु तेरा दर मिल गया,
इस दस को चरणों में घर मिल गया,
कैसा रक्खेगा तू भक्तो का सम्मान जाने,
मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने।।
हाल दिल का तुझसे कह दिया तेरा काम जाने,
मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने।।
Ram Bhajan Lyrics
- मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने
- दीवाने है जो उस प्रभु के उनको दुनिया से काम नहीं
- हे पुरुषोत्तम श्रीराम करूणानिधान भगवान
- राम नाम जापू दिन रात बुढ़ापा आया
- जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए
- मेरा राम आ जाता मेरे सामने
- जिसकी नैया राम भरोसे डूब नहीं सकती है
- खोल दो मुक्ति का द्वारा राम अपना लो मुझे
- माला फेरे ते राम राम करे भिलनी
- सूनी सूनी है अयोध्या मेरी राम बिना
Pingback: Purane Ram Bhajan Lyrics In Hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: मंदिर का निर्माण जमाना देख रहा – bhakti.lyrics-in-hindi.com